Thursday, June 18, 2020

सीतामढ़ी - रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान की हत्या


इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान के शव मिलते ही सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है.मामला सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना इलाके के जगीराहा की है, जहां नदी किनारे जंगल में रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान का शव मिला है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.गुरुवार की सुबह अचानक उनकी लाश मेजरगंज के जगिरहा गांव के नदी किनारे मिला.मृतक के परिजनों ने बताया कि जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के गजहरवा निवासी शत्रुघ्न सिंह बुधवार की दोपहर अपने घर से खलिहान की तरफ निकले थे. देर शाम तक शत्रुघ्न अपने घर वापस खाना खाने नहीं लौटा. जिससे चिंतित होकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका.

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...