लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार के सियासी गलियारे में से बड़ी खबर आ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली कहे जाने वाले राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह चुनाव के पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD का दामन थामेंगे. रामा सिंह 29 जून को राजद ज्वाइन करेंगे. उनके साथ ही सवर्ण समाज से कई अन्य नेता भी पार्टी में शामिल होंगे. पूर्व सांसद रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है.
रामा सिंह ने रविवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि बताया कि इसी महीने के 29 जून को सैकड़ों समर्थकों के साथ वह आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रामा सिंह वहीं नेता हैं जो कभी लालू प्रसाद यादव और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के कट्टर विरोधी माने जाते थे.
रामा की तेजस्वी से मुलाकात के बाद उनके लोजपा छोड़कर राजद में जाने की खबर पर पक्की मुहर लग गई है. वैशाली से लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान रामा सिंह ने चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने RJD के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को शिकस्त दी थी. तब रामा सिंह लोजपा से टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इसके बाद 2019 के चुनाव के दौरान उनका पार्टी से संबंध ठीक नहीं रहा और पार्टी ने उनकी जगह वीणा देवी की टिकट दे दिया.
No comments:
Post a Comment