बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी में नामांकन की तिथियां जारी कर दी है। मंगलवार को कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक में तिथियों पर मुहर लग गई है। स्नातक में कॉलेजों में नए सत्र 2020-23 मेंं नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। 20 जुलाई तक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
30 जुलाई को विवि की ओर से नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई में हर हाल में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर मेरिट लिस्ट जारी कर देना है। ताकि, अगस्त में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो सके। एक सितंबर से कॉलेजों में नए सत्र में कक्षाओं का संचालन होना है। ऐसे में अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है। विद्यार्थियों को स्नातक में आवेदन के लिए 20 दिनों का समय दिया गया है। इसके बाद 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगा। एक से 30 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर लेना है।
इधर, जानकारी मिली कि बीआरए बिहार विवि की ओर से वर्ष 2019-20 सत्र का एकेडमिक कैलेंडर अबतक राजभवन को नहीं भेजा गया है। जबकि बैठक में जब कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में पूछा तो कुलपति ने कहा कि कैलेंडर भेज दिया गया है। जबकि, डीएसडब्ल्यू ने इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से पूछा है कि कैलेंडर कब भेजा गया इस संबंध में उन्हें जानकारी ही नहीं है। परीक्षा नियंत्रक से इसकी जानकारी मांगी गई है।
*पीजी के लिए एक से दस तक आवेदन के लिए तीसरी बार खुलेगा पोर्टल*
विवि की ओर से पीजी में नामांकन के लिए एक जुलाई से तीसरी बार पोर्टल खोला जाएगा। पिछली बार आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक मौका और दिया जा रहा है। इसके बाद पीजी के लिए 15 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसमें 16 से 30 जुलाई तक काउंसिलिंग की जाएगी। साथ ही 30 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी और एक सितंबर से इसकी भी कक्षाएं शुरू होंगी।
*पैट पास अभ्यर्थियों का नामांकन के लिए 10 जुलाई तक मौका*
पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) पास करने वाले विद्यार्थियों को नामांकन के लिए एक से 10 जुलाई तक का समय दिया गया है। साथ ही 15 जुलाई से सभी पीजी विभागों में पीएचडी कोर्सवर्क शुरू हो जाएगा।
*परीक्षा की तिथियों पर नहीं लगी मुहर*
एकेडमिक कैलेंडर समिति की बैठक में नामांकन की प्रकिया पर सहमति बनी। लेकिन, परीक्षा की तिथि पर मुहर नहीं लग सकी। हालांकि, अधिकारियों के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि परीक्षा की अवधि में कमी की जानी है। प्रश्नों के पैटर्न भी बदलेंगे। इसी को लेकर अभी विचार हो रहा है। इसके बाद परीक्षा की तिथि एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment