Wednesday, June 24, 2020

अमेठी स्थित राजेश मशाला के नाम से बनारस में नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड,आरोपी गिरफ्तार।

अमेठी स्थित राजेश मशाला के नाम से बनारस में नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड,आरोपी गिरफ्तार।

            रॉ मैटीरियल व मसाला बनाने के उपकरण कीमत लगभग रुपये 10 लाख व 02 प्रिंटिंग मशीन कीमत लगभग 25 लाख रुपये के साथ 11 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
        पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी व नकली पैकिंग करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2020 को प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा थाना अमेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 297/20 धारा 272,419,420 भादवि की विवेचना में व देखभाल क्षेत्र गांधी चौक में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना मिली कि चार व्यक्ति झोला में राजेश मसाला के पाउच राजेश मसाला के हैंगर दिखाकर बेच रहे हैं जो नकली है, इस सूचना पर प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा चार व्यक्तियों को गल्लामण्डी कस्बा अमेठी से पकड़ लिया गया । पूछने पर चारो ने बताया कि नकली राजेश मसाला का पाउच व हैगर बेच रहे हैं । एक ने अपना नाम धीरज राय पुत्र कपिल देव नि0 मतपुरा मजरे कुचमुच थाना हनुमानगंज जनपद सुल्तानपुर बताया जिसकी तलाशी से थैले में पाउच हैंगर राजेश मसाला बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम राधेश्याम राय पुत्र सत्यदेव राय नि0 379 निराला नगर सुल्तानपुर बताया तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । तीसरे ने अपना नाम आसिद पुत्र सुल्तान अहमद नि0 शाहगढ़ माठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया जिसकी तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चौथे ने अपना नाम मो0 अमजद पुत्र मो0 नसीम नि0 शाहगंज मोहनखास माठी जनपद जौनपुर बताया, तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चारो के पास से बरामद पाउच हैगर व राजेश मसाला के 60-60 पाउच है । कड़ाई से पूछताछ पर चारो ने बताया कि वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, मऊ आदि जिलों में प्रचार प्रसार कर माल पहुंचाता है । थाना अमेठी पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के वादी रामू सोनी पुत्र कामता सोनी को बुलाकर मसाले पाउच का ओरिजिनल से मिलान कराया गया तो अभियुक्तो द्वारा बेचे जा रहे राजेश मसाला का डुप्लीकेट होना पाया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी एसओजी टीम व थाना अमेठी पुलिस द्वारा भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्टी से नकली मसाला फैक्ट्री मालिक अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद गुप्ता नि0 बी-22/309ए-1 खोजवा वाजीर रामलीला मैदान थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । पैकिग व अन्य कार्य कर रहे अभियुक्त 1.विकास यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव नि0 भिटारी रोड महेश पुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 2.सुनील यादव पुत्र बेचू यादव नि0 भिटारी रोड महेश पुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 3.जय किशन वर्मा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद नि0 भिटारी रोड महेशपुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 4. वीरेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह नि0 जगपुरा कोनिया थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्टरी, नकली मसाला, आउटर आदि मेरा है, नकली मसाला में केमिकल मिला देता हूँ तथा राजेश मसाला का डुप्लीकेट बनाकर बेचता हूँ, जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है । मौके से तैयार नकली मसाला पाउच 115 बोरा, पिसा मसाला 75 बोरा डुप्लीकेट मसाला, एक अदद सोल्डिंग मशीन, पाउचिंग मशीन, दो बोरी खाली रैपर, राजेश मसाला कार्ड बरामद हुआ । अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता की निशानदेही पर चांदपुर आदित्य लिमिटेड कलेटरी फार्म के पास से प्रिटिंग प्रेस से नकली राजेश मसाला रैपर छापते हुए अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र विश्वनाथ पटेल नि0 काशीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी व अभियुक्त संदीप जायसवाल पुत्र जीतलाल नि0 तरारी थाना लोहरता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर प्रिन्टिंग प्रेस को सील किया गया । राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यही पर राजेश मसाला का नकली पाउच छपते हैं । मौके पर प्रिंटिग प्रेस में राजेश मसाला के रैपर पाउच व रैपर के रोल बरामद हुआ । 02 प्रिंटिंग प्रेस मशीन को सील किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471,120बी भादवि व 51(बी)/63 कॉपीराइट एक्ट की बढ़ोत्तरी कर जुर्म से अवगत कराते हुये सभी 11 नफर अभियुक्तों को समय 07 बजे शाम को हिरासत पुलिस में लिया गया । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...