Wednesday, June 24, 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एयरपोर्ट रनवे और जयनगर में कमला नदी तटबंध निर्माण का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मधुबनी के जयनगर में बांधों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने जा रहे थे। इसी दौरान वे दरभंगा में रुके। यहां उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों से वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। विद्यापति एयरपोर्ट के काम को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया। इसके बाद जयनगर की ओर निकले। सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे। जिस मार्ग से सीएम का काफिला निकलना था वहां पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिए गए थे।  मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, डीएम, एसएसपी और वायु सेना के वरीय अधिकारी मौजूद थे।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मधुबनी के जयनगर में कमला नदी पर तटबंध के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सड़क मार्ग से यहां पहुंचे सीएम ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी व अभियंताओं से तटबंध के निर्माण में आ रही परेशानी के बारे में भी जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...