Wednesday, June 24, 2020

हरसिद्धि के धवही नहर से काटे गए दर्जनों हरे-भरे पेड़, वन विभाग कानों में उंगली डालकर सोया


*हरसिद्वि। मोतिहारी।* यह दृश्य है कनछेदवा मौजे ईमली चंवर का जहां यादवपुर 25 आरडी से निकले धवही माइनर नहर के बांध से हर भरे पेड़ काटकर यहां लाकर रखे गए हैं। ग्रामीणों ने 15 जून की शाम इसकी शिकायत जिला वन विभाग से की तो अरेराज के वनपाल अवधेश ठाकुर आकर चले गए। जांच में क्या हुआ पता नहीं चला। वहीं 16 जून की बाइक से प्रखंड के गंडक जेई जयंत कुमार जांच के लिए आए। लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। आश्चर्य की बात है जेई जयंत कुमार हरसिद्धि बाजार से सटे ब्लॉक के पास रहते है। और उनके रहते इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ काट लिए गए। बता दें कि उक्त नहर की सफाई जिला पार्षद की ओर से कराई जा रही है। जिसमें नहर के भीतर की सिल्ट वाली मिट्टी की कटाई नहीं कर केवल झाड़-झंखार हटाकर खानापूर्ति की जा रही है। एक तरफ जहां सरकार हरियाली योजना के तहत पेड़ लगवा रही है। दूसरी एक साथ दर्जनों पेड़ काट डालना वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है। बहरहाल इसको लेकर क्या कार्रवाई होती है? उसी पर ग्रामीणों की निगाहें टिकी हैं।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...