Saturday, June 20, 2020

रामगढ़वा


रामगढ़वा बीडीओ ने भेजा 91 वार्ड सदस्यों को नोटिस। निरीक्षण के दौरान नलजल योजना में दिखा था कार्यो में लापरवाही। कार्य सुधार के लिए भेजा गया है नोटिस। तय सीमा में कार्य सुधार नही हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कानूनी करवाई।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...