Thursday, June 18, 2020

बिहार में अब शराब मामलों का इंवेस्टिगेशन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ही करेंगे

बिहार में अब शराब से जुड़े मामलों का इंवेस्टिगेशन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ही करेंगे. इन्हें ही तलाशी और जब्ती सूची की कार्रवाई को भी पूरा करना होगा. किसी भी हाल में एएसआई और इनसे नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले में किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं सौंपा जाएगा.अगर किसी थानेदार ने सब इंस्पेक्टर से नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले से जुड़ा केस इंवेस्टिगेशन और कार्रवाई के लिए सौंपा तो वो बख्शे नहीं जाएंगे. वैसे थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सख्त आदेश मद्य निषेध के आईजी अमृत राज की तरफ से जारी किया गया है. इस बारे में सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और रेल एसपी को एक निर्देश जारी कर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...