Wednesday, June 24, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर, चुनाव सेल का गठन

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां तैयारियों में जुटी नजर आ रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो इस वर्ष होने वाले बिहार आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक तैयारियां कर रखी हैं.जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने भी मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल का गठन कर लिया है. साथ ही बिहार के सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने कार्यालय में चुनाव सेल गठन करने का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके अलावा चुनाव के आंकड़ों का संकलन और अपडेट करने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है.एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम लगातार मुख्य निर्वाचन आयोग के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे निर्देश दिए जाते हैं वैसे हम कार्य भी कर रहे हैं. पहले के दिनों में भी देखा गया है कि चुनाव के दौरान एक्स्ट्रा फोर्स मंगवाई गई है. इस साल भी भारत निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा कि बाहर से अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ेगी या नहीं. हमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना है.

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...