Wednesday, July 29, 2020

पूर्वी चंपारण : क़ब्रिस्तान की भूमी के बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश

लगभग दो सौ वर्ष से कायम क़ब्रिस्तान की जमीन को फ्रॉड कर मदरसा को बेच देने के बाद ग्रामीणों में  आक्रोश बढ़ गया है। मामला मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा का है। जिनकी जमीन है उनका कहना है कि जिस जमीन पर हमलोग कई पुस्तों से दफन करते आ रहे हैं, जहां दर्जनों मजार है। अपने बाप दादा को यहां के कब्र में दफन किया। आज हमारे ही समुदाय के कुछ लोग जाल फरोसी कर नौकरी के लालच में जमीन को मदरसा के नाम हिज्जेनमा कर दिया। इन लोगों को यह बात तब मालूम हुआ जब जमीन का दाखिल खारिज का मामला सीओ के पास पंहुचा। तब आनन फानन में सभी लोग कब्रिस्तान होने की बात सीओ को बताई । वहीं सीओ ने तत्काल प्रभाव से दाखिल ख़ारिज पर रोक लगा दी है। इधर फ्रॉड करने वाले लोग  सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं आक्रोशित लोग मदरसा में तालाबंदी करने की धमकी दे रहें है।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...