Wednesday, July 29, 2020

अरेराज .पूर्वी चंपारण श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ साहब ने किए बैठक

अरेराज .पूर्वी चंपारण श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ साहब  ने किए बैठक।


अरेराज श्रावणी मेला 2020 को लेकर एसडीएम ने की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में विधि व्यवस्था बिजली पेयजल सुरक्षा शौचालय एवं बिंदुओं पर चर्चा की गई अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में का कांवर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मौके पर डीएसपी ज्योति प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचला अधिकारी वकील सिंह नप ईओ संदीप कुमार महथ रवि शंकर गिरी आदि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...