Wednesday, July 29, 2020

बड़ी खबर- आवश्यक सूचना, एक सप्ताह तक बिजली की होगी किल्लत


दरभंगा मोतिहारी 400KV ट्रांसमिशन लाईन मे अप्रत्याशित बाढ का पानी बढ़ जाने के कारण उस लाईन से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे पूरा उत्तर बिहार मोतिहारी, छपरा, सिवान, बेतिया, समस्तीपुर, मुज़्ज़फ़रपुर, गोपालगंज, सीतामढी व शिवहर जिला भी प्रभावित हुआ है।

केवल 40 प्रतिशत विद्युत की आपूर्ति हो पा रही है, जिससे दिन में बिजली मिलेगी लेकिन शाम के बाद बिजली की समस्या रह सकती है यह समस्या करीब एक सप्ताह तक रह सकती है. अत: सभी फ़ीडर बारी बारी से चलायें जायेंगे, जिससे जिला में बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है. असुविधा के लिए खेद है, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा और इसके विकल्प की क़वायद जारी है.

विधुत विभाग

No comments:

Post a Comment

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...