Friday, July 31, 2020

बिहार_युथ_ऑर्गनाइजेशन पूर्वी चंपारण फिर एक बार आपकी खिदमत में हाजिर है

बिहार_युथ_ऑर्गनाइजेशन पूर्वी चंपारण फिर एक बार आपकी खिदमत में हाजिर है,
जी हां एक कोरोना जैसी महामारी से आम आदमी की जिंदगी तंग थी, उपर से ये बाढ़ जैसी आपदा आम आदमी का जीना बेहाल कर रखा है, ऐसे समय में हमारा आपका दायित्व बनता है कि हम बाढ़ से प्रभावित लोग जिनके घर में बाढ़ कि पानी आने से घर से निकलना दुश्वार हो चुका है, उनका रोजगार बंद हो गया है, घर में रहना खाना सोना दुश्वार हो गया है, ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिये आज कुछ गाँव तक जैसे,सिस्वनिया,मोहम्मदपुर,जाटवा,जनेरवा में बाढ़_पीड़ितों_के_लिए_राहत_सामग्री_लेकर_(BYO) की पूरी टीम गाई थी!!
प्रदेश उपाध्यक्ष #BYO Rumman Faridi 
जिला अध्यक्ष #BYO Syed Sajid Hussain
#साहिद हसन (BYO)
नगर अध्यक्ष #BYO Yunus Ahmad
नगर सचिव #BYO Mohd Ârman Kʜʌŋ
Sahbaz Khan,Sohail Alam,Noor_Alam एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

बिहार_युथ_ऑर्गनाइजेशन_पूर्वी_चंपारण

Wednesday, July 29, 2020

बड़ी खबर- आवश्यक सूचना, एक सप्ताह तक बिजली की होगी किल्लत


दरभंगा मोतिहारी 400KV ट्रांसमिशन लाईन मे अप्रत्याशित बाढ का पानी बढ़ जाने के कारण उस लाईन से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे पूरा उत्तर बिहार मोतिहारी, छपरा, सिवान, बेतिया, समस्तीपुर, मुज़्ज़फ़रपुर, गोपालगंज, सीतामढी व शिवहर जिला भी प्रभावित हुआ है।

केवल 40 प्रतिशत विद्युत की आपूर्ति हो पा रही है, जिससे दिन में बिजली मिलेगी लेकिन शाम के बाद बिजली की समस्या रह सकती है यह समस्या करीब एक सप्ताह तक रह सकती है. अत: सभी फ़ीडर बारी बारी से चलायें जायेंगे, जिससे जिला में बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है. असुविधा के लिए खेद है, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा और इसके विकल्प की क़वायद जारी है.

विधुत विभाग

अरेराज .पूर्वी चंपारण श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ साहब ने किए बैठक

अरेराज .पूर्वी चंपारण श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ साहब  ने किए बैठक।


अरेराज श्रावणी मेला 2020 को लेकर एसडीएम ने की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में विधि व्यवस्था बिजली पेयजल सुरक्षा शौचालय एवं बिंदुओं पर चर्चा की गई अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में का कांवर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मौके पर डीएसपी ज्योति प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचला अधिकारी वकील सिंह नप ईओ संदीप कुमार महथ रवि शंकर गिरी आदि मौजूद थे ।

सम्मनपुर थाना

सम्मनपुर थाना क्षेत्र की बरियावान बाजार में आजमगढ़ से अपहृत कर लायी जा रही दो लड़कियां बरामद होने की खबर। हरियाणा के नम्बर की बोलेरो से लायी जा रही थी लड़कियां। बाजार के पहले गाडी खड़ी कर सामान लेने गए थे तीन युवक। चालक को धक्का देकर निकल कर भागी लडकिया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी सवार सभी लोगो को पकड़ा। सभी पुलिस हिरासत में।

पूर्वी चंपारण : क़ब्रिस्तान की भूमी के बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश

लगभग दो सौ वर्ष से कायम क़ब्रिस्तान की जमीन को फ्रॉड कर मदरसा को बेच देने के बाद ग्रामीणों में  आक्रोश बढ़ गया है। मामला मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा का है। जिनकी जमीन है उनका कहना है कि जिस जमीन पर हमलोग कई पुस्तों से दफन करते आ रहे हैं, जहां दर्जनों मजार है। अपने बाप दादा को यहां के कब्र में दफन किया। आज हमारे ही समुदाय के कुछ लोग जाल फरोसी कर नौकरी के लालच में जमीन को मदरसा के नाम हिज्जेनमा कर दिया। इन लोगों को यह बात तब मालूम हुआ जब जमीन का दाखिल खारिज का मामला सीओ के पास पंहुचा। तब आनन फानन में सभी लोग कब्रिस्तान होने की बात सीओ को बताई । वहीं सीओ ने तत्काल प्रभाव से दाखिल ख़ारिज पर रोक लगा दी है। इधर फ्रॉड करने वाले लोग  सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं आक्रोशित लोग मदरसा में तालाबंदी करने की धमकी दे रहें है।

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...