Wednesday, June 24, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर, चुनाव सेल का गठन

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां तैयारियों में जुटी नजर आ रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो इस वर्ष होने वाले बिहार आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक तैयारियां कर रखी हैं.जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने भी मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल का गठन कर लिया है. साथ ही बिहार के सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने कार्यालय में चुनाव सेल गठन करने का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके अलावा चुनाव के आंकड़ों का संकलन और अपडेट करने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है.एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम लगातार मुख्य निर्वाचन आयोग के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे निर्देश दिए जाते हैं वैसे हम कार्य भी कर रहे हैं. पहले के दिनों में भी देखा गया है कि चुनाव के दौरान एक्स्ट्रा फोर्स मंगवाई गई है. इस साल भी भारत निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा कि बाहर से अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ेगी या नहीं. हमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना है.

फॉरवर्ड पोस्ट पहुंचे सेना प्रमुख, चीनी सेना से लोहा लेने वाले जवानों को किया सम्मानित

भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख में 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हुए थे, लेकिन भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. आज जब सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे पूर्वी लद्दाख की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे तो उन्होंने सैनिकों का सम्मान किया.सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने ईस्टर्न लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर उन जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया, जिन्होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था.आपको बता दें कि मंगलवार से ही सेना प्रमुख लद्दाख के दौरे पर हैं, कल उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात की थी. और उन्हें शाबाशी देते हुए कहा था कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है. अब बुधवार को सेना प्रमुख ईस्टर्न लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे हैं, ये वही इलाका है जहां पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है.सेना प्रमुख के साथ उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और कॉर्प कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी फॉरवर्ड लोकेशन पर मौजूद हैं. यहां पर सेना प्रमुख हालात का जायजा लेंगे, वहां पर तैनात कमांडर्स से चर्चा करेंगे.

अब RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक, मोदी कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी

अब RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक, मोदी कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज अंतरिक्ष विज्ञान और बैकों को लेकर में बड़े सुधार के अध्यादेश को मंजूरी दी गई है. अब सरकारी बैंक (अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक हो या मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) रिजर्व बैंक के सुपर विजन पॉवर में आ जाएंगे.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों सहित सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सुपर विजन के तहत लाया जा रहा है. आरबीआई की शक्तियां जैसे अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगी.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आरबीआई के सुपरविजन में 1,540 सहकारी बैंकों को लाने का फैसले से इनके खाताधारकों को फायदा मिलेगा. इन बैंकों में 8.6 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को आश्वासन देगा कि इन बैंकों में जमा 4.84 लाख करोड़ रुपये सुरक्षित रहेंगे.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में बहुत अहम फैसले लिए गए हैं. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार किया है. आज तक हमने अंतरिक्ष में अच्छा विकास किया है अब ये एक तरह से सभी के उपयोग के लिए खोले जा रहे हैं. कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एयरपोर्ट रनवे और जयनगर में कमला नदी तटबंध निर्माण का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मधुबनी के जयनगर में बांधों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने जा रहे थे। इसी दौरान वे दरभंगा में रुके। यहां उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों से वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। विद्यापति एयरपोर्ट के काम को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया। इसके बाद जयनगर की ओर निकले। सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे। जिस मार्ग से सीएम का काफिला निकलना था वहां पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिए गए थे।  मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, डीएम, एसएसपी और वायु सेना के वरीय अधिकारी मौजूद थे।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मधुबनी के जयनगर में कमला नदी पर तटबंध के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सड़क मार्ग से यहां पहुंचे सीएम ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी व अभियंताओं से तटबंध के निर्माण में आ रही परेशानी के बारे में भी जानकारी ली।

भोजपुर- ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

भोजपुर- ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

भोजपुर जिले की पुलिस अपनी हरकतों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़े गए हैं. उनके पास से वसूली की रकम भी बरामद हुई है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.  
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में हसनबाजार ओपी के दारोगा रामा उरांव, चालक आशीष कुमार, होमगार्ड अदालत राय, हरिशंकर और रघुवर शामिल हैं. सभी भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर अवैध वसूली कर रहे थे. इनके खिलाफ बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर आरबी चौधरी के बयान पर हसनबाजार ओपी (पीरो) में ही प्राथमिकी दर्ज की गई है. 
एसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दारोगा और चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि तीनों होमगार्ड जवानों को कार्यमुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पांचों पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

अमेठी स्थित राजेश मशाला के नाम से बनारस में नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड,आरोपी गिरफ्तार।

अमेठी स्थित राजेश मशाला के नाम से बनारस में नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड,आरोपी गिरफ्तार।

            रॉ मैटीरियल व मसाला बनाने के उपकरण कीमत लगभग रुपये 10 लाख व 02 प्रिंटिंग मशीन कीमत लगभग 25 लाख रुपये के साथ 11 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
        पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी व नकली पैकिंग करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2020 को प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा थाना अमेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 297/20 धारा 272,419,420 भादवि की विवेचना में व देखभाल क्षेत्र गांधी चौक में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना मिली कि चार व्यक्ति झोला में राजेश मसाला के पाउच राजेश मसाला के हैंगर दिखाकर बेच रहे हैं जो नकली है, इस सूचना पर प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा चार व्यक्तियों को गल्लामण्डी कस्बा अमेठी से पकड़ लिया गया । पूछने पर चारो ने बताया कि नकली राजेश मसाला का पाउच व हैगर बेच रहे हैं । एक ने अपना नाम धीरज राय पुत्र कपिल देव नि0 मतपुरा मजरे कुचमुच थाना हनुमानगंज जनपद सुल्तानपुर बताया जिसकी तलाशी से थैले में पाउच हैंगर राजेश मसाला बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम राधेश्याम राय पुत्र सत्यदेव राय नि0 379 निराला नगर सुल्तानपुर बताया तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । तीसरे ने अपना नाम आसिद पुत्र सुल्तान अहमद नि0 शाहगढ़ माठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया जिसकी तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चौथे ने अपना नाम मो0 अमजद पुत्र मो0 नसीम नि0 शाहगंज मोहनखास माठी जनपद जौनपुर बताया, तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चारो के पास से बरामद पाउच हैगर व राजेश मसाला के 60-60 पाउच है । कड़ाई से पूछताछ पर चारो ने बताया कि वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, मऊ आदि जिलों में प्रचार प्रसार कर माल पहुंचाता है । थाना अमेठी पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के वादी रामू सोनी पुत्र कामता सोनी को बुलाकर मसाले पाउच का ओरिजिनल से मिलान कराया गया तो अभियुक्तो द्वारा बेचे जा रहे राजेश मसाला का डुप्लीकेट होना पाया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी एसओजी टीम व थाना अमेठी पुलिस द्वारा भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्टी से नकली मसाला फैक्ट्री मालिक अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद गुप्ता नि0 बी-22/309ए-1 खोजवा वाजीर रामलीला मैदान थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । पैकिग व अन्य कार्य कर रहे अभियुक्त 1.विकास यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव नि0 भिटारी रोड महेश पुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 2.सुनील यादव पुत्र बेचू यादव नि0 भिटारी रोड महेश पुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 3.जय किशन वर्मा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद नि0 भिटारी रोड महेशपुर थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी 4. वीरेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह नि0 जगपुरा कोनिया थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्टरी, नकली मसाला, आउटर आदि मेरा है, नकली मसाला में केमिकल मिला देता हूँ तथा राजेश मसाला का डुप्लीकेट बनाकर बेचता हूँ, जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है । मौके से तैयार नकली मसाला पाउच 115 बोरा, पिसा मसाला 75 बोरा डुप्लीकेट मसाला, एक अदद सोल्डिंग मशीन, पाउचिंग मशीन, दो बोरी खाली रैपर, राजेश मसाला कार्ड बरामद हुआ । अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता की निशानदेही पर चांदपुर आदित्य लिमिटेड कलेटरी फार्म के पास से प्रिटिंग प्रेस से नकली राजेश मसाला रैपर छापते हुए अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र विश्वनाथ पटेल नि0 काशीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी व अभियुक्त संदीप जायसवाल पुत्र जीतलाल नि0 तरारी थाना लोहरता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर प्रिन्टिंग प्रेस को सील किया गया । राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यही पर राजेश मसाला का नकली पाउच छपते हैं । मौके पर प्रिंटिग प्रेस में राजेश मसाला के रैपर पाउच व रैपर के रोल बरामद हुआ । 02 प्रिंटिंग प्रेस मशीन को सील किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471,120बी भादवि व 51(बी)/63 कॉपीराइट एक्ट की बढ़ोत्तरी कर जुर्म से अवगत कराते हुये सभी 11 नफर अभियुक्तों को समय 07 बजे शाम को हिरासत पुलिस में लिया गया । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

तुरकौलिया

 शराब हेराफेरी मामले में एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही सस्पेंड थानेदार व चालक फरार। रात में ही आवास छोड़कर हुए फरार। सस्पेंड थानेदार नवनीत कुमार की खोज में जुटी पुलिस। छोटा बरियारपुर का है उनका निजी चालक मनु कुमार। तुरकौलिया थाना के थानेदार थे नवनीत कुमार।

बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया है. इधर विधान परिषद के सभा पति ने पांचों विधायकों के गुट को अलग मान्यता दे दी है. मसलन आज से ये पांच विधान परिषद के सदस्य जेडीयू के हो गए.

मोतिहारी


एसपी ने सुगौली सर्किल इंस्पेक्टर  व दो थानाध्यक्षों को सौंपी थाना की कमान। रणविजय सिंह बनाए गए सुगौली सर्किल इंस्पेक्टर। तुरकौलिया थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद व दरपा के थानाध्यक्ष बने पंकज कुमार।

पिपरा


पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने वाला है।

एसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व गर्भपात कराने का आरोप लगाया

अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता का कहना है कि उसकी मां का निधन हो चुका है। घर में वह अपने पिता के साथ रहती है। करीब पांच वर्ष पूर्व गांव निवासी एक युवक, जो किराने का दुकान चलाता है उससे उसका प्रेम प्रसंग हो गया। आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर लगभग पांच वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। बीते दिनों वह गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने आरोपी को दी। आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उसने उसे बाजार से एक टेबलेट खरीदकर दिया और बोला कि इस दवा को खाने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। आरोपी के कहने पर उसने उस दवा खा लिया। दवा खाने के कुछ देर बाद ही उसे रक्तस्राव होने लगा।
इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गर्भपात हो गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उसने आरोपी को जानकारी दी। बाद में आरोपी ने एक युवक के साथ उसे गोशाईगंज स्थित एक चिकित्सक के पास भेजा, जहां उसे रक्तस्राव रोकने की दवा दी गई। पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की तहरीर अहिरौली थाने में दी थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। पीड़िता ने एसपी से मामले में न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

तुरकौलिया


बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दो युवक को किया जख्मी।
जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती।
मोबाइल छिनने को लेकर मारी गयी है गोली।
मौके पर पुलिस पहुँच जांच में जुटी।
तुरकौलिया के गोबिंदापुर टिकैटा चौक की है घटना।

पिपरा कोठी


दो साईकिल सवार को गोली मार मोबाईल छीन कर भाग रहें बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर अपराधियों ने चलाई गोली। 
सभी घायल मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती
अपराधी फरार
पीपराकोठी सलेपुर की हैं घटना।

चकिया बाजार


चकिया बाजार समिति मे गोदाम का ताला तोड लगभग दो लाख पच्चास हजार के रिफाइनर की चोरी।

📝 मध्यप्रदेश सरकार ने लिया फैसला, नहीं ली जाएगी UG और PG के छात्रों की परीक्षा

मध्यप्रदेश सरकार ने लिया फैसला, नहीं ली जाएगी UG और PG के छात्रों की परीक्षा

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रभावों को देखते हुए UG और PG के छात्रों की परीक्षा नहीं ली जाएगी। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

स्नातक (Undergraduate) और स्नाकोत्तर (Post Graduate) के छात्रों के लिए शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "मेरे बच्चों कोरोना वायरस से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में मैंने आपके हित में कुछ फैसले किये हैं। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (UG First and Second Year) तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (PG Second Semester) के परीक्षार्थियों को गत वर्ष/सेमेस्टर (Previous year or semester) या आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रवेश दिया जायेगा।"

स्नातक अंतिम वर्ष और स्नाकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लिए

उन्होंने आगे लिखा कि स्नातक अंतिम वर्ष (UG Last year) एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर (PG Fourth Semester) के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/सेमेस्टर्स के सर्वाधिक अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे। जो परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे।

इंटरमीडिएट के लिए

उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, स्कूलों को खोलने के संबंध में 31 जुलाई को समीक्षा कर निर्णय लेंगे। 12वीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाये हैं, उनके लिए एक बार फिर परीक्षा आयोजित होगी। मेरे बच्चों मैं सतत तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयत्नशील हूं।

हरसिद्धि के धवही नहर से काटे गए दर्जनों हरे-भरे पेड़, वन विभाग कानों में उंगली डालकर सोया


*हरसिद्वि। मोतिहारी।* यह दृश्य है कनछेदवा मौजे ईमली चंवर का जहां यादवपुर 25 आरडी से निकले धवही माइनर नहर के बांध से हर भरे पेड़ काटकर यहां लाकर रखे गए हैं। ग्रामीणों ने 15 जून की शाम इसकी शिकायत जिला वन विभाग से की तो अरेराज के वनपाल अवधेश ठाकुर आकर चले गए। जांच में क्या हुआ पता नहीं चला। वहीं 16 जून की बाइक से प्रखंड के गंडक जेई जयंत कुमार जांच के लिए आए। लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। आश्चर्य की बात है जेई जयंत कुमार हरसिद्धि बाजार से सटे ब्लॉक के पास रहते है। और उनके रहते इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ काट लिए गए। बता दें कि उक्त नहर की सफाई जिला पार्षद की ओर से कराई जा रही है। जिसमें नहर के भीतर की सिल्ट वाली मिट्टी की कटाई नहीं कर केवल झाड़-झंखार हटाकर खानापूर्ति की जा रही है। एक तरफ जहां सरकार हरियाली योजना के तहत पेड़ लगवा रही है। दूसरी एक साथ दर्जनों पेड़ काट डालना वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है। बहरहाल इसको लेकर क्या कार्रवाई होती है? उसी पर ग्रामीणों की निगाहें टिकी हैं।

हरसिद्धि


देशी शराब व बाइक बरामद।
बिना नम्बर की है स्प्लेंडर बाइक।
हरसिद्धि के भादा गिरि टोला से बरामद हुआ बाइक सहित देशी शराब।
संग्रामपुर के कोइरगवा से बाइक से अरेराज की ओर ले जा रहे थे शराब।
ग्रामीण को देख बाइक छोड़ भाग गए कारोबारी।
हरसिद्धि पुलिस जांच में जुटी।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए एक जुलाई से हाेगा आवेदन


 बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी में नामांकन की तिथियां जारी कर दी है। मंगलवार को कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक में तिथियों पर मुहर लग गई है। स्नातक में कॉलेजों में नए सत्र 2020-23 मेंं नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। 20 जुलाई तक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

 30 जुलाई को विवि की ओर से नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई में हर हाल में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर मेरिट लिस्ट जारी कर देना है। ताकि, अगस्त में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो सके। एक सितंबर से कॉलेजों में नए सत्र में कक्षाओं का संचालन होना है। ऐसे में अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है। विद्यार्थियों को स्नातक में आवेदन के लिए 20 दिनों का समय दिया गया है। इसके बाद 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगा। एक से 30 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर लेना है।

इधर, जानकारी मिली कि बीआरए बिहार विवि की ओर से वर्ष 2019-20 सत्र का एकेडमिक कैलेंडर अबतक राजभवन को नहीं भेजा गया है। जबकि बैठक में जब कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में पूछा तो कुलपति ने कहा कि कैलेंडर भेज दिया गया है। जबकि, डीएसडब्ल्यू ने इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से पूछा है कि कैलेंडर कब भेजा गया इस संबंध में उन्हें जानकारी ही नहीं है। परीक्षा नियंत्रक से इसकी जानकारी मांगी गई है। 



*पीजी के लिए एक से दस तक आवेदन के लिए तीसरी बार खुलेगा पोर्टल*
विवि की ओर से पीजी में नामांकन के लिए एक जुलाई से तीसरी बार पोर्टल खोला जाएगा। पिछली बार आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक मौका और दिया जा रहा है। इसके बाद पीजी के लिए 15 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसमें 16 से 30 जुलाई तक काउंसिलिंग की जाएगी। साथ ही 30 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी और एक सितंबर से इसकी भी कक्षाएं शुरू होंगी। 

*पैट पास अभ्यर्थियों का नामांकन के लिए 10 जुलाई तक मौका*
पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) पास करने वाले विद्यार्थियों को नामांकन के लिए एक से 10 जुलाई तक का समय दिया गया है। साथ ही 15 जुलाई से सभी पीजी विभागों में पीएचडी कोर्सवर्क शुरू हो जाएगा।

*परीक्षा की तिथियों पर नहीं लगी मुहर*
एकेडमिक कैलेंडर समिति की बैठक में नामांकन की प्रकिया पर सहमति बनी। लेकिन, परीक्षा की तिथि पर मुहर नहीं लग सकी। हालांकि, अधिकारियों के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि परीक्षा की अवधि में कमी की जानी है। प्रश्नों के पैटर्न भी बदलेंगे। इसी को लेकर अभी विचार हो रहा है। इसके बाद परीक्षा की तिथि एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी।

पूर्व सांसद रामा सिंह RJD में होंगे शामिल, 29 जून को थामेंगे पार्टी का दामन


लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार के सियासी गलियारे में से बड़ी खबर आ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली कहे जाने वाले राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह चुनाव के पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD का दामन थामेंगे. रामा सिंह 29 जून को राजद ज्वाइन करेंगे. उनके साथ ही सवर्ण समाज से कई अन्य नेता भी पार्टी में शामिल होंगे.  पूर्व सांसद रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है.

रामा सिंह ने रविवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि बताया कि इसी महीने के 29 जून को सैकड़ों समर्थकों के साथ वह आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रामा सिंह वहीं नेता हैं जो कभी लालू प्रसाद यादव और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के कट्टर विरोधी माने जाते थे.



रामा की तेजस्वी से मुलाकात के बाद उनके लोजपा छोड़कर राजद में जाने की खबर पर पक्की मुहर लग गई है. वैशाली से लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान रामा सिंह ने चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने RJD के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को शिकस्त दी थी. तब रामा सिंह लोजपा से टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इसके बाद 2019 के चुनाव के दौरान उनका पार्टी से संबंध ठीक नहीं रहा और पार्टी ने उनकी जगह वीणा देवी की टिकट दे दिया.

बॉर्डर पर भारत हुआ सख्त तो चीन धमकी पर उतरा, कहा- इस बार 1962 से भी अधिक होगा नुकसान


लद्दाख में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत ने एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर सख्ती बढ़ा दी, जिसके बाद चीन गीदड़भभकी पर उतर आया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि भारत जानता है कि चीन के साथ जंग नहीं की जा सकती है, क्योंकि नई दिल्ली को पता है कि अब अगर युद्ध हुआ तो उसका हाल 1962 की लड़ाई से भी बुरा हाल होगा.ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी विश्लेषक के हवाले से लिखा कि गलवान घाटी में सीमा संघर्ष के बाद भारत के भीतर चीन के खिलाफ राष्ट्रवाद और शत्रुता तेजी से बढ़ रही है. जबकि चीनी विश्लेषकों और भारत के अंदर भी कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी कि नई दिल्ली को घर में राष्ट्रवाद को शांत करना चाहिए.ग्लोबल टाइम्स में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में एक चीनी विश्लेषक ने कहा कि अगर नए सिरे से फिर युद्ध होता है तो चीन के साथ 1962 के सीमा विवाद के बाद भारत और अधिक अपमानित होगा, यदि वह घर में चीन विरोधी भावना को नियंत्रित नहीं कर सकता है.

कानपुर बिग ब्रेकिंग

कोरोना काल में कानपुर में बहुत बड़ा कांड, 57 नाबालिग लड़कियों को कोरोना, 2 प्रेग्नेंट, दोनों लड़कियों में एक HIV से भी संक्रमित, दोनों के गर्भ में पल रहा 8 माह का बच्चा, सरकारी बाल संरक्षण गृह से बहुत बड़ी खबर।

🚨मोतिहारी : एक्शन में आए एसपी साहब तो नप गये हेराफेरी करने वाले थानाध्यक्ष


पूर्वी चम्पारण के एसपी नवीन चन्द्र झा आजकल एक्शन में हैं। एसपी श्री झा के एक्शन में रहने से जिले में गड़बड़झाला करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है। एसपी साहब जिले में न तो किसी अपराधी को बख्शने की मूड में हैं और न अपने मातहत किसी पुलिस पदाधिकारी को। एसपी के इसी कार्यशैली का परिणाम है कि शिकायत मिलते ही अपने विभागीय पदाधिकारियों पर भी वे त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। जिले के इतिहास में पहली बार किसी थाने पर छापेमारी  की गई और गलत पाए जाने पर मुक्कमल कार्रवाई भी हुई है। एसपी नवीन चंद्र झा ने शराब की हेराफेरी के मामले में दोषी पाए गये तुरकौलिया के थानाध्यक्ष नवनीत कुमार एवं रिश्वत की मांग का ऑडियो वायरल होने पर सुगौली थाने के एएसआई पंकज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी के निर्देश पर तुरकौलिया थाने में रात भर हुई थी छापेमारी

एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने तुरकौलिया थाने में शनिवार रात भर छापेमारी की। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकरियों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी श्री झा ने तुरकौलिया थानध्यक्ष नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया। दूसरी तरफ सुगौली थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एएसआई द्वारा एक शराब कारोबारी से रिश्वत की मांग की जा रही है। उस एएसआई को भी निलंबित किया गया है। एसपी श्री झा द्वारा की गई कार्रवाई का जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अमन पसंद लोगों ने स्वागत किया है।

Sunday, June 21, 2020

मोतिहारी

पहाड़पुर  के सिसवा कोड़र गांव में सर्पदंश से एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।मामला पहाड़पुर थाना के सिसवा कोड़र गांव का है।

🚨मोतिहारी : एक्शन में आए एसपी साहब तो नप गये हेराफेरी करने वाले थानाध्यक्ष



पूर्वी चम्पारण के एसपी नवीन चन्द्र झा आजकल एक्शन में हैं। एसपी श्री झा के एक्शन में रहने से जिले में गड़बड़झाला करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है। एसपी साहब जिले में न तो किसी अपराधी को बख्शने की मूड में हैं और न अपने मातहत किसी पुलिस पदाधिकारी को। एसपी के इसी कार्यशैली का परिणाम है कि शिकायत मिलते ही अपने विभागीय पदाधिकारियों पर भी वे त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। जिले के इतिहास में पहली बार किसी थाने पर छापेमारी  की गई और गलत पाए जाने पर मुक्कमल कार्रवाई भी हुई है। एसपी नवीन चंद्र झा ने शराब की हेराफेरी के मामले में दोषी पाए गये तुरकौलिया के थानाध्यक्ष नवनीत कुमार एवं रिश्वत की मांग का ऑडियो वायरल होने पर सुगौली थाने के एएसआई पंकज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी के निर्देश पर तुरकौलिया थाने में रात भर हुई थी छापेमारी

एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने तुरकौलिया थाने में शनिवार रात भर छापेमारी की। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकरियों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी श्री झा ने तुरकौलिया थानध्यक्ष नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया। दूसरी तरफ सुगौली थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एएसआई द्वारा एक शराब कारोबारी से रिश्वत की मांग की जा रही है। उस एएसआई को भी निलंबित किया गया है। एसपी श्री झा द्वारा की गई कार्रवाई का जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अमन पसंद लोगों ने स्वागत किया है।

Saturday, June 20, 2020

वन्दे भारत मिशन


वन्दे भारत मिशन के तहत 17 जून तक 18 हजार भारतीय लोग भाया  रक्सौल बॉर्डर  नेपाल से आए भारत । 26 मई से से शुरू किया गया वन्दे भारत मिशन 30 जून को होगी समाप्त। मिशन के शुरुवात के दिनों में 2 हजार प्रति दिन आने वाले लोगो की  संख्या  अब घटकर हुई 2 सौ प्रतिदिन। भारतीय वणिज्यदूतवास की अपील भारत आने वाले लोग पहुँचे आईसीपी

बिहार में मिले 138 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7178


बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन सैकड़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नए अपडेट में बिहार में 138 और कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7178 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक बिहार में कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

रामगढ़वा


रामगढ़वा बीडीओ ने भेजा 91 वार्ड सदस्यों को नोटिस। निरीक्षण के दौरान नलजल योजना में दिखा था कार्यो में लापरवाही। कार्य सुधार के लिए भेजा गया है नोटिस। तय सीमा में कार्य सुधार नही हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कानूनी करवाई।

अब गांव-कस्बों में भी हो सकेगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने लॉन्च की मोबाइल लैब*


देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया. जो कि कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.जानकारी के अनुसार, इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे. इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे. मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है.सरकार के मुताबिक, इन लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाएगा जहां पर लैब की सुविधा नहीं है. यानी गांव-कस्बों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में सिर्फ एक ही लैब थी, लेकिन आज हमारे पास 953 लैब हैं. इनमें से करीब 700 लैब सरकारी हैं, ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के टेस्ट ज्यादा होंगे.

केसरिया


केसरिया थाना के कंसपुर गांव के चवर से एक अज्ञात युवक का  सरा हुआ शव पुलिस ने किया बरामद। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया ।

मोतिहारी


आईसा के   छात्र नेता के घर से बरामद हुआ हथियार का जखीरा...तीन पिस्टल,दो कट्टा , 31 जिन्दा कारतूस , 7 मोटरसाइकिल बरामद...छात्र नेता मधुसूदन  सहित 11 लोग हुए गिरफ्तार....घोड़ासहन पुलिस  ने घोड़ासहन के गांधीनगर मोहल्ला में छात्र नेता के आवास से किया है हथियार बरामद ।

मोतिहारी


जमीन बेचने से रोके जाने पर युवक  ने पिता, पत्नी व पुत्र को  चाकू से किया जख्मी। पिता ने जमीन बेचने से किया था मना।घायलों में पिता की स्थिति गंभीर, निजी नर्सिंग होम के आईसीयू में चल रहा है इलाज। पकड़ीदयाल थाना के अकौना की है घटना।

Thursday, June 18, 2020

मोतिहारी


महिला का सन्दिग्ध स्थित में मौत । मृतक महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान। परिवार वाले ने लगाया प्रताड़ित कर मारने का आरोप । मौके पर पहुँच कर पुलिस जाँच में जुटी। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रखवारिया गाँव की घटना।

छात्रों के रूम रेंट मामले जिलाधिकारी महोदय से मिले अनिकेत रंजन



छात्रों के रूम रेंट माफी को लेकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने जिलाधिकारी महोदय को एक आवेदन दिया, जिले में लगभग पंद्रह हजार छात्र एवं छात्राओं का रूम रेंट लॉकडाउन पीरियड का माफ होना चाहिए, क्योंकि लॉकडाउन में सभी प्रकार के लोगों के पास आर्थिक तंगी का हाल है, क्योंकि सभी छात्र छात्रा है कहीं ना कहीं से किसान और मजदूर परिवार से ही हैं,  ऐसे में कोई जब कमाएगा ही नहीं तो पैसे कहां से लाएगा।
#जिलाधिकारी_महोदय से मिलने वाले शिष्टमंडल में केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पांडेय सूरज सिंह विवेक तिवारी नरेश कुमार श्याम कुमार राहुल पटेल शुभम राज गुप्ता आदि शामिल थे

Motihari News



रामगढ़वा बीडीओ  ने भेजा 91 वार्ड सदस्यों को नोटिस ।  निरीक्षण के दौरान नलजल योजना में  दिखा था कार्यो में लापरवाही । कार्य सुधार के लिए भेजा गया है नोटिस । तय सीमा में कार्य सुधार नही हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कानूनी करवाई।

तिब्बती PM बोले- गलवान पर चीन का अधिकार नहीं, गलत दावा कर रही है चीनी सरकार



तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा कि गलवान वैली पर चीन का अधिकार नहीं है. अगर चीनी सरकार ऐसा दावा कर रही है तो ये गलत है. गलवान नाम ही लद्दाख का दिया हुआ है, फिर ऐसे दावों का कोई मतलब नहीं रह जाता है.पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा कि अहिंसा भारत की परंपरा है और यहां इसका पालन होता है. वहीं, चीन अहिंसा की बातें तो करता है, लेकिन पालन नहीं करता. वो हिंसा का पालन करता है. इसका सबूत तिब्बत है. चीन ने हिंसा के दम पर ही तिब्बत पर कब्जा किया है.इस विवाद से निपटने को लेकर सांगेय ने कहा कि तिब्बत को जोन ऑफ पीस बनाना होगा. दोनों सीमाएं आर्मी फ्री होनी चाहिए, तभी शांति होगी. भारत और चीन के बीच तिब्बत है और जब तक तिब्बत का मुद्दा हल नहीं होता, तब तक तनाव की स्थिति बनी रहेगी.

पटना एयरपोर्ट से पकड़े गए 6 संदिग्ध यात्री



पटना एयरपोर्ट से 6 संदिग्ध यात्री पकड़े गए है. एयरपोर्ट इंटेलिजेंस विंग ने सभी को फर्जी आईडी के साथ धर दबोचा हैं. जो फर्जी पहचान पत्र के आधार पर हवाई यात्रा करने वाले थे.सभी चारों संदिग्ध यात्री स्पाइस जेट के विमान से मुंबई के लिए जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट इंटेलिजेंस विंग एक्टिव हो गया. इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों ने सभी 6 संदिग्ध यात्रियों को कस्टडी में लेकर पहचान पत्र की जांच की तो वो फर्जी निकला.फर्जी पहचान पत्र के साथ 6 यात्रियों को एयरपोर्ट इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया है. एयरपोर्ट से जिन 6 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उऩमें मोहम्मद हुसैन आलम, अब्दुल रेहान, जुनैद आलम, बलराम कुमार महासेठ और विवेक सिंह शामिल है. साथ ही एक एजेंट मधुमित कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.पटना एयरपोर्ट से हिरासत मे लिए गए सभी 6 संदिग्ध बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. हवाई अड्डा थाना पुलिस गिरफ्तार सभी 6 संदिग्ध की पड़ताल करने में जुट गयी है.

International News

आठ साल के अंतराल पर 8वीं बार भारत बना UNSC का अस्थायी सदस्य, 184 देशों ने पक्ष में किया वोट

Delhi news

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.53 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 77.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.64 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.43 रुपये प्रति लीटर

DELHI NEWS

सत्येंद्र जैन को कोरोना, मनीष सिसोदिया संभालेंगे हेल्थ मिनिस्ट्री का काम

शिवसेना का BJP पर वार

शिवसेना का BJP पर वार- ‘लाल चीनी बंदरों पर विश्वास नहीं, मोदी जो बोलते थे करके दिखाएं’

ब्रेकिंग मोतिहारी

घर में नहाने के दौरान करेंट के चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत। मौके पर पहुँची  पुलिस।  फेनहारा थाना के  कालू पाकड़ गांव की है घटना।

सीतामढ़ी - रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान की हत्या


इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान के शव मिलते ही सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है.मामला सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना इलाके के जगीराहा की है, जहां नदी किनारे जंगल में रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान का शव मिला है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.गुरुवार की सुबह अचानक उनकी लाश मेजरगंज के जगिरहा गांव के नदी किनारे मिला.मृतक के परिजनों ने बताया कि जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के गजहरवा निवासी शत्रुघ्न सिंह बुधवार की दोपहर अपने घर से खलिहान की तरफ निकले थे. देर शाम तक शत्रुघ्न अपने घर वापस खाना खाने नहीं लौटा. जिससे चिंतित होकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका.

Motihari NEWS

 बंजरिया थाना क्षेत्र के सेमरहिया में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल। कई राउंड फायरिंग भी हुई। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि घायलों को गोलियां नहीं लगी हैं। बताया गया है कि सभी लाठी-डंडों की चोट से घायल हुए हैं।

MOTIHARI NEWS


पुलिस ने बेलबनवा मुहल्ला में छापेमारी कर शातिर बदमाश सचिन सिंह सहित चार को दबोचा।
 हथियार व कारतूस भी हुआ बरामद। 
पुलिस बदमाशों से कर रही है पूछताछ।
कई अहम खुलासे की उम्मीद

PATNA NEWS

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी
4 वीर सपूतों को एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि
मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी, नीरज कुमार
मदन मोहन झा, संजय जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि

बिहार में अब शराब मामलों का इंवेस्टिगेशन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ही करेंगे

बिहार में अब शराब से जुड़े मामलों का इंवेस्टिगेशन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ही करेंगे. इन्हें ही तलाशी और जब्ती सूची की कार्रवाई को भी पूरा करना होगा. किसी भी हाल में एएसआई और इनसे नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले में किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं सौंपा जाएगा.अगर किसी थानेदार ने सब इंस्पेक्टर से नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले से जुड़ा केस इंवेस्टिगेशन और कार्रवाई के लिए सौंपा तो वो बख्शे नहीं जाएंगे. वैसे थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सख्त आदेश मद्य निषेध के आईजी अमृत राज की तरफ से जारी किया गया है. इस बारे में सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और रेल एसपी को एक निर्देश जारी कर दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़

 ने चीन की कंपनी को दिया 4 अरब 70 करोड़ रुपये का ठेका किया रद्द

चीन के खिलाफ मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन, जलाया गया झंडा

गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में बिहार के जवान शहीद हुए थे. जिसको लेकर बिहार के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. मुजफ्फरपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एलएस कॉलेज परिसर में चाइना का विरोध करते हुए चीन का झंडा जलाया.

प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि देश के सैनिकों पर चीन का हमला कायराना हरकत है. ऐसे में चीन पर आर्थिक नकेल कसने के लिए चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने का भी फैसला एवीबीपी संगठन ने लिया है. हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है अगर चीन कुछ भी करेगा तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

अरेराज NEWS || ADIL KHAN

अरेराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 मे पी सी सी सड़क जल जमाव से निजात के लिए नाला निर्माण हेतु गोविंदगंज विधायक माननीय राजू तिवारी जी  द्वारा एवं गायक प्रफुल्ल चंपारणी जी के घर से मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया । मौके पर  अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार शशि भूषण सिंह आदि लोग मौजूद थे।

चीन के खिलाफ देशभर में गुस्सा, बिहार में JCB मशीन पर चढ़े पप्पू यादव,होर्डिंग पर पोती कालिख

अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरूवार को कोतवाली थाने के सामने लगे चीनी मोबाइल कंपनी के ओप्पो के विज्ञापन पर कालिख पोती. पप्पू यादव ने कहा कि, “मैं सभी अभिनेताओं और क्रिकेटरों से भी अपील करता हूं कि आप सभी चीन के कम्पनियों का विज्ञापन न करें. जाप बिहार में लगे चीनी विज्ञापनों का बहिष्कार करेगी. उन्होंने जनता और व्यपारियों से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की.पप्पू यादव ने कहा कि, “चीन की सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घूस आई है और धोखे से हमारे जवानों को मारा. देश की जनता चीन के सामान का बहिष्कार करेगी. इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और कड़ा सबक मिलेगा.

ADIL KHAN की रिपोर्ट

दामोदरपुर मठिया गांव में बीते दिन आग लग जाने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए,जिसकी सूचना मिलने पर युवा राजद नेता अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी श्रीवास्तव सैनिक राजेश शुक्ला,शंभू मिश्रा आदि लोगों ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों का दुख बांटा और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से आग्रह किए!

जेल के अंदर अवैध वसूली व खराब खाने को लेकर आपस में भिड़े कैदी व जेलकर्मी, जमकर बवाल

कश्मीरी कैदियों की मौजूदगी के चलते संवेदनशील मानी जाने वाली अंबेडकरनगर जिला जेल में बुधवार दोपहर कैदी व पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। दोपहर भोजन के दौरान हुए हंगामे के बाद जेल कर्मियों ने बल प्रयोग किया तो वहीं कैदियों ने जमकर पथराव कर दिया। इससे जेल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।


चार से अधिक जेलकर्मी व कैदी इसमें घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए डीएम व एसपी को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। दो घंटे से अधिक समय के बाद हालात को काबू में किया जा सका। इसके लिए प्रशासन को सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों का भी सहारा लेना पड़ा। प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
लगभग एक वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए जिला जेल में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। विवाद की शुरूआत दोपहर भोजन के करीब हुई। बताया जाता है कि खाने की गुणवत्ता से लेकर अवैध वसूली तक के आरोपों के चलते कैदियों का जेलकर्मियों से विवाद हो गया। इसने कुछ देर में ही तूल पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार जेल कर्मियों ने सख्ती बरतना चाहा तो कैदियों का आक्रोश उबाल खा गया। इसके बाद जेल कर्मी व कैदी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते मारपीट व भगदड़ का दौर शुरू हो गया। इससे जेल परिसर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच कैदियों ने बैरक आदि की छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया।
कैदियों ने जेल प्रशासन के रवैये की जमकर शिकायत की
जेल कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें चार से अधिक कैदी व जेल कर्मियों को चोटें भी आ गई। इसी बीच हंगामे की खबर मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी आलोक प्रियदर्शी बड़ी तादाद में पुलिस बल को लेकर जेल पहुंच गए।
थोड़ी ही देर में जिले के लगभग सभी थाना प्रभारी भी थानों में मौजूद पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे। पीएसी के जवानों को भी बुला लिया गया। बताया जाता है कि इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। बाद में अधिकारियों ने कैदियों को समझाया बुझाया और उनसे वार्ता भी की। कैदियों ने इसमें जेल प्रशासन के रवैये की जमकर शिकायत की।
माना जा रहा है कि इसमें अवैध वसूली के लिए परेशान करने, खाने की गुणवत्ता खराब होने आदि की शिकायत की गई। इन सब के बीच लगभग दो घंटे तक जेल में रहने के बाद डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ बाहर निकले। अधिकारियों ने दावा किया कि जेल में सब ठीक है।
जेल कर्मियों के व्यवहार से था असंतोष
जेल से बाहर निकलकर डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जेल कर्मियों के कुछ व्यवहार को लेकर कैदियों में असंतोष था। इसी के चलते यहां पहुंचना पड़ा। अब सब कुछ ठीक है। मामले की विधिवत जांच की गई है। शासन को पूरे प्रकरण से अवगत कराया जा रहा है।

ADIL KHAN की रिपोर्ट

बंजरिया थाना क्षेत्र के सेमरहिया में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल। कई राउंड फायरिंग भी हुई। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि घायलों को गोलियां नहीं लगी हैं। बताया गया है कि सभी लाठी-डंडों की चोट से घायल हुए हैं।

पिपरा

पिपरा पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अंजेश कुमार राय कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया का रहने ...